मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई है। कारोबार शुरु होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। बढ़त के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117.60 अंक यानि 0.32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 37,092.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22.60 अंक यानि 0.20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,085.05 के स्तर पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली। कारोबार की शुरूआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई और कारोबार की समाप्ति पर भी ये बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। कारोबार की शुरूआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( बीएसई ) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 265.15 अंक यानि 0.72 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 36,881.96 के स्तर पर खुला और कारोबार की समाप्ति पर ये 358.42 अंक यानि 0.98 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 36,975.23 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई ) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी कारोबार की शुरूआत में 75.25 अंक यानि 0.69 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,009.60 के स्तर पर खुला और कारोबार की समाप्ति पर ये 128.10 अंक यानि 1.17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,062.45 के स्तर पर बंद हुआ।
This post has already been read 7990 times!