शेमारू’ मेरी जिंदगी का अभिन्नह हिस्सा : टाइगर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ का कहना है कि ‘शेमारू इंटरटेनमेंट’ बचपन से ही उनकी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा रहा है। शेमारू एन्‍टरटेनमेंट लिमिटेड ने अपना ओवर द टॉप प्‍लेटफॉर्म शेमारूमी लॉन्‍च किया किया है। शेमारूमी भारतीय बाजार के लिये एक समग्र एप है, जिसके द्वारा सभी उम्र वर्ग के लोगों के लिये बॉलीवुड, गुजराती डिवोशन, और पंजाबी में वीडियो कंटेंट की तलाश करने वाले दर्शकों के लिये विविधतापूर्ण एवं एक्‍सक्‍लूसिव कंटेंट मुहैया करायी जाती है। इस अवसर पर टाइगर श्रॉफ ने कहा, “ शेमारू बचपन से ही मेरी जिंदगी का एक अभिन्‍न हिस्‍सा रहा है। मुझे याद है कि बचपन में मुझे जो फिल्‍में पसंद आई थीं उन्‍हें मैं बार-बार देखता था। आज मुझे खुशी हो रही है कि शेमारू ने मुझे अपनी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्‍मों को देखने का अवसर दिया है। मैं बॉलीवुड फिल्‍मों का बहुत बड़ा दीवाना हूं और शेमारूमी समूचे भारत में असली फैन को एक भेंट है। शेमारू भारतीय ग्राहकों की नब्‍ज को समझता है और अपने समृद्ध कंटेंट के साथ प्रत्‍येक पीढ़ी की मांग को पूरा कर सकता है। मैं यहां पर आकर बहुत ज्‍यादा उत्‍साहित हूं।”

This post has already been read 9421 times!

Sharing this

Related posts