मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो दर में कमी और नीतिगत रुख को बदलकर तटस्थ किये जाने के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 प्रतिशत मजबूत होकर 71.32 के स्तर पर पहुंच गया। मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि आरबीआई द्वारा रेपो दर में अप्रत्याशित कटौती, अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने और कच्चे तेल की कीमतों में कमी के कारण स्थानीय मुद्रा में यह मजबूती दर्ज की गयी है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया मजबूत होकर 71.37 पर खुला। जल्द ही पांच पैसे और मजबूत होकर और 71.32 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है। बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसा चढ़कर 71.45 पर बंद हुआ था।
This post has already been read 8502 times!