Ranchi: रांची के चर्च रोड़ स्थित होटल राजधानी प्लाजा के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के शौंडिक उप-जाति के केंद्रीय, जिला एवं प्रखंड अध्यक्ष स्तर के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकारी अध्यक्ष रेखा मंडल शामिल हुए. जबकि अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष मोहन साव एवं संचालन वरीय उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार साहु ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 जनवरी को रायपुर में होने वाले अखिल भारतीय शौंडिक सम्मेलन में वैश्य मोर्चा के शौंडिक पदाधिकारी और सदस्य सैंकड़ों की संख्या में शामिल होंगे.
इस बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि नौकरी और अधिकार चाहिए तो 27% आरक्षण की लड़ाई को तेज करना होगा. यह राज्य हमलोगों का भी है. हमलोग भी अलग झारखंड की लड़ाई सहभागी थे, तो रोजगार, अधिकार और सम्मान में दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों? इस सवाल को रायपुर सम्मेलन में जोरशोर से उठाया जायेगा.
बैठक में तीन प्रस्ताव भी पारित किये गये. पहले प्रस्ताव में कहा गया कि झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में वैश्य समाज और शौंडिक जाति के लोगों ने भी प्रमुख रूप से भाग लिया था, लेकिन इस जाति के लोगों को अब तक उपेक्षित और दरकिनार किया गया है. पैसे लेकर फर्जी लोगों की सूची बनाई जा रही है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और सही लोगों को शामिल किया जाना चाहिए. दूसरे प्रस्ताव में कहा गया कि यह बैठक सरकार से रांची चौक-चौराहों सहित विधानसभा भवन और परिसर में झारखंड आंदोलनकारी शहीद मणींद्रनाथ मंडल, समाज के अगुआ पूर्व सांसद स्व. शिव प्रसाद साहु एवं अन्य का मूर्ति लगाने की मांग करती है. तीसरे प्रस्ताव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की गई कि शौंडिक उप-जाति के सक्षम और काबिल अधिकारियों को आगे बढ़ाया जाए, उचित जगह पर पदस्थापित किया जाए.
धन्यवाद ज्ञापन रांची महानगर अध्यक्ष कपिल प्रसाद साहु ने किया.
इस बैठक में हाइकोर्ट के अधिवक्ता योगेन्द्र प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता रामसेवक प्रसाद, डॉ. माधवचंद्र मंडल, अधिवक्ता सहदेव चौधरी, उप-प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद, केंद्रीय महासचिव दिलीप प्रसाद, संगठन सचिव जगदीश साहु, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, ओमप्रकाश गुप्ता, जिलाध्यक्ष रोहित कुमार साहु (रांची), बसंत प्रसाद साहु (रामगढ़), केंद्रीय सचिव राजेन्द्र साहु, महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष दीपारानी कुंज, युवा मोर्चा के महासचिव दिवाकर साहु, केंद्रीय सदस्य महावीर साहु (बुड़मू), संजय साहु (ओरमांझी), कुलदीप कुमार (टंडवा), कृष्णा प्रसाद साहु, अमित कुमार उपस्थित थे.
This post has already been read 73 times!