वेस्टइंडीज ने दूसरे एक दिवसीय में इंग्लैंड को 26 रन से हराया

लंदन। शिमरोन हेटमायर के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरे एक दिवसीय में इंग्लैंड को 26 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। हेटमायर ने 83 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 289 रनों का स्कोर खड़ा किया। हेटमायर के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद और लिएम प्लंकेट ने 1-1 विकेट लिया। 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और केवल 10 रनों के कुल स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय(02) और जॉनी बेयरस्टो पवेलियन लौट गए। इसके बाद इयोन मॉर्गन (70) और बेन स्टोक्स (79) ने 99 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को खेल में वापस ला दिया लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज टीक नहीं सका और पूरी टीम 47.4 ओवरों में 263 रनों पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कोट्रेल ने पांच, जेसन होल्डर ने तीन, थॉमस और ब्रेथवेट ने 1-1 विकेट लिया। हेटमायर को उनके बेहतरीन शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

This post has already been read 8237 times!

Sharing this

Related posts