वेलेंटाइन डे पर गूगल ने सौंदर्य की देवी मधुबाला को समर्पित किया अपना डूडल

मुंबई। सौंदर्य की देवी मधुबाला के जन्मदिन पर गूगल ने आज आपना डूडल उन्हें समर्पित किया है। मधुबाला के 86वें बर्थडे पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें ​बर्थडे विश किया है। उनका जन्म 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे के दिन हुआ, आपको बता दें कि मधुबाला बहुत ही खूबसूरत थीं और उनकी खूबसूरती के चर्चे देश-विदेश में थे। लोग उन्हें सौंदर्य की देवी, वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा और द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी जैसे नामों से पुकारते थे। वे अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय से सभी के दिलों पर राज किया करती थीं। मधुबाला के लिए हॉलीवुड फिल्मों के काम करने का ऑफर भी आया लेकिन पिता के मना करने पर उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया। माना जाता है कि अकेडमी अवॉर्ड विजेता निदेशक फ्रैंक कापरा जब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में हिस्सा लेने के लिए मुंबई आए तो उन्होंने एक मैगजीन के कवर पर मधुबाला की फोटो देखी और वे उनकी खूबसूरती को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद उन्होंने मधुबाला के सामने हॉलिवुड की एक फिल्म में रोल देने की पेशकश की लेकिन पिता के मना करने पर मधुबाला ने ये पेशकश ठुकरा दी। उन्होंने 1942 में आई फिल्म बसंत से अपने करियर की शुरूआत की, मात्र 14 साल की उम्र में उन्होंने राजकपूर के साथ काम किया और दोनों फिल्म नील कमल में नजर आए। फिल्म महल से उन्हें सफलता मिलना शुरु हुई, उन्होंने मुगल-ए-आजम में जब अनारकली का किरदार निभाया तो ये लगा जैसे अनारकली को एक नई पहचान मिली हो और आज भी लोगों के जेहन में अनारकली का वो किरदार जिंदा है और उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने चलती का नाम गाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज 55, महल जैसे फिल्मों में काम कर लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाई। बचपन से ही उनके दिल में छेद था इसके बाद भी उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में कदम रख अपनी ​एक विशेष पहचान कायम की और 23 फरवरी 1969 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

This post has already been read 6211 times!

Sharing this

Related posts