मुंबई। अभिनेता तुषार पांडे विभिन्न आयु वर्ग के किरदारों को निभाना रोमांचक चुनौती मानते हैं। वह राजश्री प्रोडक्शन द्वारा निर्मित आगामी फिल्म हम चार के प्रमुख अभिनेताओं में से एक हैं। वह नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित अगली फिल्म छिछोरे में भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। दोनों फिल्मों में दो अलग-अलग आयु वर्ग के किरदारों को निभाने को लेकर, तुषार ने कहा, पर्दे पर अलग-अलग आयु वर्ग के किरदार निभाना रोमांचक चुनौती होती है। हम वास्तविक जीवन में, एक निश्चित आयु वर्ग के होते हैं और इस वजह से किसी भी स्थिति को समझते की क्षमता सीमित होती है। उन्होंने कहा कि अपनी उम्र से बड़े या छोटी उम्र के किरदार को निभाने के लिए अलग-अलग स्तर की परिपक्वता की समझ की आवश्यकता होती है और ईमानदारी से कहूं तो ऐसे किरदार निभाने की हर कलाकार कामना करता है। इन दिनों वह छिछोरे की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, मेरे पास किरदार के साथ प्रयोग करने की बहुत गुंजाइश है।
This post has already been read 9365 times!