ओरमांझी: गुरुवार को विकास सेवा निकेतन द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटसंस नेवरी विकास, रांची में प्रत्येक वर्ष के भाँती इस वर्ष भी शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज सर्वपल्ली राधा कृष्णन के फोटो पर माल्यार्पण एवं सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा शिक्षक को पुष्प देकर स्वागत किया गया। एवं विद्यार्थियों ने शिक्षक का आशीर्वाद लिया। मौके पर विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटसंस के डायरेक्टर राधा चरण सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए गुरु – शिष्य परम्परा एवं शिक्षक की महत्ता पर कहा कि जिस तरह एक सोनार सोना को आग में तपाकर एवं पीट-पीट कर आभूषण बनाता है उसी तरह एक शिक्षक छात्रों को सही रास्ता में लाने के लिए शिक्षा देकर,गलती पर डांट कर , समझाकर एक सही इंसान बनता है और छात्रों का भविष्य सवांरने का काम करते हैं, गुरु ही अन्धकार से उजाला की ओर ले जाने का ससक्त माध्यम है। इस अवसर पर इंस्टीच्यूट के प्रिंसिपल डा ए पी सिंह, विकास सेवा निकेतन के अध्यक्ष राम लखन मेहता, सतेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरणादायक सन्देश दिए एवं कहा कि हमेशा गुरु का आदर करें, क्यों की गुरु ही हैं जो हर एक विषय का ज्ञान देता है ,शिक्षक पुस्तक से नहीं वरण ह्रदय से पढ़ाते है, विषय ज्ञान के साथ- साथ चतुर्दिक व्याहारिक ज्ञान भी देते है हमें जीने की कला सिखाते है।इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया। कॉलेज प्रबंधन ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य रूप से विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटसंस के डायरेक्टर राधा चरण सिंह, प्रिंसिपल, डा ए पी सिंह वाईस प्रिंसिपल एस के तिवारी, डा एस पी सिंह, सभी शिक्षक एवं प्रबंधन , विकास सेवा निकेतन के अध्यक्ष राम लखन मेहता, सदस्य सतेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अनील कुमार सिंह एवं, इंस्टीच्यूट के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे I
This post has already been read 494 times!