वाइजैग शिफ्ट हो जाए भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 : केएससीए

बैंगलोर। फरवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले बीसीसीआई के लिए नई परेशानी खड़ी हो गई है। 24 फरवरी को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 से 22 दिन पहले कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच के आयोजन में परेशानी की बात कही है। दरअसल भारतीय वायुसेना का एयरो शो 20 से 24 फरवरी तक बैंगलोर में ही आयोजित किया जाएगा। ऐसे में राज्य की पुलिस ने खुद को मैच के दौरान खिलाडि़यों की सुरक्षा सुनिश्चित कर पाने में असमर्थ बताया है। जिसके बाद केएससीए चाहता है कि पहला टी20 मैच विशाखापत्तनम शिफ्ट कर दिया जाय और वाइजैग में 27 फरवरी में होने वाला मैच बैंगलोर शिफ्ट कर दिया जाय। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बैंगलोर के पुलिस कमिश्नर टी सुनील कुमार ने कहा है कि सुरक्षा उनकी पहली और सबसे बड़ी चिंता है। कमिश्नर कुमार ने कहा, हमने केएससीए को सूचित कर दिया है कि मैच के दौरान सुरक्षा दे पाना मुश्किल होगा। मैच केवल एक दिन है जबति पुलिस एयरो इंडिया शो, जहां कई वीआईपी आएंगे की तैयारियों में उसके एक हफ्ते पहले से व्यस्त रहेगी। उन्हें दूसरी तारीखों के बारे में सोचना होगा। कमिश्नर से बातचीत के बाद केएससी ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, केएससीए ने बीसीसीआई से मैच की तारीख बदलने या 27 फरवरी को विशाखापत्तनम में होने वाले मैच से हमारी तारीखें अदला-बदली करने की गुजारिश की है। एयरो शो की वजह से पुलिस ने स्टेट बोर्ड ने तारीख बदलने की मांग की है ताकि टी20 मैच की सुरक्षा सही से की जा सकेय केएससीए ने बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर निवेदन किया है और हम उनके फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

This post has already been read 5963 times!

Sharing this

Related posts