लेबनान में नई सरकार का गठन

बेरूत। लेबनान में लगभग नौ महीने की राजनीतिक उठा-पटक को समाप्त करते हुए, नई सरकार का गठन किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री साद आल हरीरी ने गुरुवार को कहा, हमें पन्ने पलट कर काम शुरू कर देना चाहिए। सरकार की 30 सदस्यीय नई कैबिनेट में पहली बार गृह मंत्री समेत चार महिलाएं हैं। कैबिनेट के लिए सबसे बड़ी चुनौती लेबनान की आर्थिक स्थिति को पुनः सुदृढ़ करना और राष्ट्रीय ऋण में कटौती करना है, जो सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 150 प्रतिशत है। नई सरकार के गठन का जश्न मनाने के लिए गुरुवार को राजधानी बेरूत में आतिशबाजी की गई। 48 साल के हरीरी को लेबनान की राजनीति का दिग्गज माना जाता है।

This post has already been read 6050 times!

Sharing this

Related posts