Ranchi : शुक्रवार को लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट की ओर से चलाए जा रहे वर्ल्ड लायन सर्विस वीक के तहत अल्बर्ट एक्का स्थित लायंस प्याऊ के समक्ष जरूरतमंदो के बीच लायंस सदस्यों द्वारा एकत्रित पुराने वस्त्रों का वितरण किया गया।
साथ ही साथ ३00 लोगों के बीच भोजन का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लायन नेमी अग्रवाल जी ,डी . जी लॉ कमल जैन उपस्थित थे।
वहीं आज के भोजन वितरण कार्यक्रम के स्पॉन्सर लायन रूपेंद्र प्रसाद जी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से लायंस क्लब ऑफ ईस्ट के अध्यक्ष नरेश कुमार,सचिव विजया केडिया, कोषाध्यक्ष नीरज कांत शाहा,देवासीश शन्याल , हर्षवर्धन जलान, अशोक अग्रवाल, रतन अग्रवाल,आशुतोष द्विवेदी समेत कई लायंस सदस्य उपस्थित थे।
यह जानकारी लायंस क्लब ऑफ ईस्ट के पी आर ओ आशुतोष द्विवेदी ने दी ।
This post has already been read 3528 times!