आकलैंड। रोहित शर्मा टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यू जीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। रोहित ने न्यू जीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा जो 2272 रन बनाकर लिस्ट में टॉप पर थे। वहीं पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक के 2263 रन हैं। रोहित ने अपने 92वें टी20 मुकाबले में यह रेकॉर्ड अपने नाम किया। गप्टिल, जो चोट के कारण भारत के खिलाफ इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं ने 76 मुकाबलों में 33.91 के औसत और 132.71 के स्ट्राइक रेट से 2 शतकों और 14 अर्धशतकों 2272 रन बनाए हैं। रोहित को यह मैच शुरू होने से पहले गप्टिल से आगे निकलने के लिए 35 रनों की जरूरत थी। मलिक की बात करें तो उन्होंने 111 मैचों में 30.58 के औसत से 2263 रन बनाए हैं। भारत की ओर से टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट मे दूसरे नंबर पर नियमित कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने 65 मैचों में 2167 रन बनाए हैं। कोहली का बल्लेबाजी औसत 49.25 का है और स्ट्राइक रेट है 136.11 प्रति 100 गेंद। इसके साथ ही रोहित ने टी20 इंटरनैशनल में 100 छक्के भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज हैं। टी20 इंटरनैशनल में क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 103 छक्के लगाए हैं।
This post has already been read 8227 times!