रांची में सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 तक, सीएम चार को हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे रन फॉर सेफ्टी रैली

रांची। राजधानी रांची में 4 से 10 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत 4 फरवरी को स्कूली बच्चों द्वारा रन फॉर सेफ्टी रैली निकालकर की जाएगी। सैनिक मार्केट से सुबह 8:00 बजे यह रैली अल्बर्ट एक्का चौक, रेडियम रोड होते हुए मोरहाबादी जाएगी। रैली को मुख्यमंत्री रघुवर दास हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। डीसी राय महिमापत रे ने शुक्रवार को बताया कि कार्यक्रम को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक हो चुकी है। कार्यक्रम को लेकर अंतिम रूप भी दे दिया गया है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूलों में निबंध, पेंटिंग विद स्लोगन प्रतियोगिताएं होंगी। इसे लेकर डीसी की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया है। साथ ही जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को प्रमुख चौक चौराहों और बाजारों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।

This post has already been read 7545 times!

Sharing this

Related posts