रांची में बह रही भक्ति की बयार

रांची। राजधानी रांची शक्ति की भक्ति में लीन है। माता के जयकारे से शहर का कोना-कोना गूंज रहा है। चारों ओर भक्ति की बयार बह रही है। हर कोई भक्त देवी की भक्ति में मगन हैं। घर-घर देवी की उपासना के अलावा मंदिरों में भी जमकर भक्तिरस बरस रहा है। सुबह से ही भक्तों की भीड़ शहर के देवी मंदिरों में लग रही है। दोपहर तक पूजा-अर्चना का दौर चलने के बाद शाम होते ही देवी के भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि सुनाई देती है।
रांची के सभी पूजा-पंडालों के पट खुल गए हैं। मां के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर में चारों तरफ आरती और घंटी की ध्वनि वातावरण को भक्तिमय बना रही है। आम तौर पर पूजा-पंडालों में भक्तों की भीड़ सप्तमी से होती है लेकिन इस साल षष्ठी से ही मंदिरों और पंडालों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु देर रात तक एक पंडाल से दूसरे पंडाल जाकर माता का दर्शन कर रहे हैं। इसके बाद लोग मेला का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
इन पंडालों में उमड़ रही भीड़
रांची के सबसे ज्यादा भीड़ बकरी बाजार, राजस्थान मित्र मंडल, रातू रोड आरआर स्पोर्टिंग क्लब, सत्य अमर लोक, हरमू पंच मंदिर, बांधगाड़ी,गीतांजलि क्लब मोरहाबादी, त्रिकोण हवन कुंड सुभाष चौक, सत्य अमरलोक हरमू रोड, हर्षनाथ शाहदेव दुर्गा पूजा कटहल मोड़, मां भवानी युवा क्लब पिस्का मोड़ श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर 3 धुर्वा, विशाल क्लब मल्लाह टोली मेन रोड,मां भवानी क्लब लटमा, सिंह मोड़ हटिया, वृंदावन कॉलोनी चिरौंदी, ज्योति संगम दुर्गा पूजा मारवाड़ी स्कूल, हिंदपीढ़ी पूजा कमेटी, श्री श्री देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति रातू, नामकुम नवयुवक संघ, हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, डोरंडा, श्री श्री नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति नीचे बाजार, गुदरी, युवा विकास दुर्गा पूजा राजभवन, सनातन नवयुवक संघ, हिनू, यंग मोनार्क दुर्गा पूजा, बरियातू, शिवालय दुर्गा पूजा समिति, हेहल इटकी रोड, श्री श्री बांधगाड़ी दुर्गा पूजा दीपाटोली, एचबी रोड, नवयुवक संघ दुर्गा पूजा लोअर चुटिया, जगन्नाथ नगर दुर्गा पूजा सेक्टर 2 राजेंद्र भवन, धुर्वा, कला संगम ढिबरी बाजार, देवी मंडप दुर्गा पूजा एदलहातु, मोरहाबादी में देखी जा रही है।

This post has already been read 1953 times!

Sharing this

Related posts