रांची में झारखंड नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल अप्रैल 2023 की परीक्षा केंद्र बनाया गया SBU

रांची, 8 नवंबर 2023: सरला बिरला विश्वविद्यालय रांची में झारखंड नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल अप्रैल 2023 की परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा में झारखंड प्रदेश के लगभग 300 नर्सिंग विद्यालय से लगभग 1500 परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए हैं। परीक्षा 7 नवंबर 2023 से 10 नवंबर 2023 तक है।
एक्सटर्नल एग्जामिनेशन सेंटर सुपरीटेंडेंट सिस्टर जसीनता Kerketta एवं इंटरनल एग्जामिनेशन सेंटर सुपरीटेंडेंट डॉक्टर सुभानी वाडा. संयुक्त रूप से है। नसिंग की परीक्षा सुचार रूप से चल सके, इस हेतु विश्वविद्यालय के आब्जर्वर इनविजीलेटर सभी लोग लगे हुए हैं।
परीक्षा की व्यवस्था अच्छी हो इसके लिए सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक, सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रमुख कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, कुलसचिव डॉ विजय कुमार सिंह, समय-समय पर अपना मार्गदर्शन देते रहते हैं। झारखंड नर्सेज काउंसिल की कुलसचिव डॉक्टर कल्पना कुमारी समय-समय पर अपना निरिक्षण करती रहती हैं। परीक्षा स्वछता पूर्वक चले इस हेतु डॉक्टर श्रीधर डाडीन आशुतोष द्विवेदी, डॉक्टर राधा माधव झा, डॉ संदीप कुमार जी,डॉ अरविंद भंडारी, अजय कुमार जी प्रवीण कुमार जी एवं समस्त सरला बिरला विश्वविद्यालय परिवार लगा हुआ है।

This post has already been read 2081 times!

Sharing this

Related posts