रक्षा राज्य मंत्री की शिक्षा क्षेत्र में सामाजिक पहल:साइबर अपराध की नकारात्मक छवि को बदलना है हमारा उद्देश्य : संजय सेठ

शीघ्र ही खुलेगी नमो ई लाइब्रेरी और साइबर पीस कम्युनिटी सेंटर।
एक कंप्यूटर में उपलब्ध होगी दुनिया की सभी पुस्तक, साइबर क्षेत्र में युवाओं को बनाया जाएगा स्किल्ड

रांची। रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में डिजिटल ई-लाइब्रेरी व साइबर पीस कम्युनिटी सेंटर खोलने की घोषणा की है, जहां युवाओं को दुनिया भर की सभी पुस्तक और पाठ्य सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही साइबर सिक्योरिटी से जुड़े कई स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है, शीघ्र ही उद्घाटन किया जाएगा। इस बाबत रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने आज अपने केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि नमो ई-लाइब्रेरी और साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर रांची की जनता को देने जा रहा हूं। विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने में हम सबका योगदान हो; इस उद्देश्य के साथ ई-लाइब्रेरी और साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है। यह केंद्र हमारे देश की उन्नति और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो विक्सित भारत २०४७ के हमारे सपने को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। यह ‘नमो ई-लाइब्रेरी और साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर’ मेरी पहल पर साइबरपीस फाउंडेशन, और समुदाय के संयुक्त प्रयास से स्थापित की जा रही है। इसका उद्देश्य है कि तकनीकी शिक्षा और साइबर स्किल & सुरक्षा के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाया जा सके।
यह केंद्र डिजिटल शिक्षा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में ज्ञान का एक महत्वपूर्ण स्रोत बनने जा रहा है। “नमो ई-लाइब्रेरी” में विश्व स्तरीय पुस्तकें और डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे जो शिक्षार्थियों को नवीनतम ज्ञान से लैस करेगी। साथ ही, साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर के माध्यम से हम साइबर स्किल & सुरक्षा के महत्व को बढ़ावा देंगे।
श्री सेठ ने बताया कि यह डिजिटल लाइब्रेरी पूरी तरह से समुदाय के हर वर्ग को समर्पित रहेगी, जहां उन्हें ई-पुस्तक, ऑडियो बुक, कई शोध पत्र, शैक्षणिक पत्र पत्रिकाएं उपलब्ध हो सकेंगी। यहां कई पुस्तके ऑफलाइन भी उपलब्ध रहेंगी। दुनिया की सभी पुस्तकों का ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन लिया जाएगा, ताकि दुनिया की सभी पुस्तक एक कंप्यूटर पर उपलब्ध हो। इसके साथ ही इस साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर के माध्यम से India AI Mission, National Quantum Mission, ड्रोन दीदी, Cybersecurity, AVGC, डिजिटल स्किलिंग सहित कई प्रकार के ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

This post has already been read 564 times!

Sharing this

Related posts