मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि वह कपड़ों का चुनाव मूड के आधार पर करते हैं। शाहिद अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। इस बारे में शाहिद ने मीडिया से कहा, मेरे परिधान मेरे मूड पर निर्भत होते हैं। मुझे उम्मीद है कि करियर की शुरुआत से लेकर अब तक मेरा फैशन सेंस विकसित हुआ है। शुरू में मैंने सभी गलतियां कीं थीं और जब आप ऐसा करते हैं तो यहां से आप केवल सुधरते ही हैं।उन्होंने कहा, मैं समय के साथ खुद को व्यक्त करना सीखता हूं कि मैं मैं कौन हूं और मैं अपने मूड के आधार पर कपड़े पहनता हूं।शाहिद गुरुवार को वानी कपूर के साथ-साथ मार्क्सत एंड स्पेंसर के स्प्रिंग-समर संकलन के लॉन्च के लिए रैंप पर वॉक करते नजर आए थे।
This post has already been read 9912 times!