मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे सहायक अध्यापकों को पुलिस ने रोका

रांची। टेट पास सहायक अध्यापक वेतनमान की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष लगातार धरना दे रहे हैं। सहायक अध्यापक धरने के 127वें दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए राजभवन के समक्ष एकजुट हुए लेकिन पुलिस ने उन्हें धरना स्थल पर ही बैरिकेडिंग कर रोक दिया।
मौके पर प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपनी मांगों को लेकर हम लोग मुख्यमंत्री आवास घेराव करने जा रहे थे लेकिन हमें राजभवन के समक्ष रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांगों में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत, एईपी और एनसीटीई के सभी वांछित अर्हता को पूरा करने वाले टेट पास सहायक अध्यापकों को सीधे बहाल किया जाए।
इस मौके पर मिथिलेश उपाध्याय, मोहन मंडल, संजय मेहता, झरी लाल महतो, दशरथ ठाकुर, मनोज शर्मा, रजनीकांत पांडे और विपुल दुबे सहित अन्य मौजूद थे

This post has already been read 1665 times!

Sharing this

Related posts