मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता-2023-24 का होगा आयोजन

पंचायत एवं प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं को लेकर उपायुक्त, रांची ने सभी बीडीओ को दिए निर्देश

Ranchi: पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, झारखण्ड, राँची अन्तर्गत खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखण्ड, राँची द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता के तहत पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 

प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में उपायुक्त रांची द्वारा रांची जिला अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को खेल कैलेण्डर, 2023-24 के अनुसार निर्धारित तिथि के अनुरूप पंचायत स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता, 2023-24 का आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

पंचायत स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय (दोनों स्तर का) प्रतियोगिता के आयोजनोपरांत आयोजन से संबंधित फोटोग्राफ्स वीडियो क्लिप्स एवं सभी प्रखण्ड स्तरीय विजेता (पुरुष/महिला) टीमों की योग्यता प्रमाण-पत्र (Eligibility Form) को अपने स्तर से सत्यापित करते हुए टीमों की सूची सहित जिला खेल पदाधिकारी, राँची को दिनांक 09.12.2023 तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। 

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता  2023-24 के तहत इस वर्ष कुल 05 स्तर ( पंचायत, प्रखंड, जिला,जोनल, एवं राज्य ) पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पंचायत स्तर  की प्रतियोगिताएं दिनांक- 01 नवम्बर से 18 नवम्बर 2023 तक आयोजित की जाएंगी। प्रखंड स्तर की प्रतियोगिताएं दिनांक- 28 नवम्बर से 06 दिसंबर 2023  तक आयोजित की जाएंगी। जिला स्तर की प्रतियोगिता दिनांक- 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जायेगी। जोनल स्तर पर (रांची, रामगढ़, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा) में दिनांक- 17 दिसंबर से 20 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएंगी। राज्य स्तर पर दिनांक- 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी

This post has already been read 4929 times!

Sharing this

Related posts