मिशन 2019 की शुरुआत, मोदी आज जालंधर और गुरदासपुर में करेंगे रैली

जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के जालंधर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 106वें अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे और इसके पश्चात गुरदासपुर के पुड्डा मैदान में विशान जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 106वें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन आगामी तीन जनवरी से सात जनवरी तक पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में होगा। इस अवसर पर श्री मोदी देश-विदेश से यहां पहुंचे करीब तीन हजार वैज्ञानिकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को भी संबोधित करेंगे। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत संचालित संस्था भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन (आईएससीए) द्वारा एलपीयू में आयोजित की जा रही भारतीय विज्ञान कांग्रेस-2019 का विषय है विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में भारत का भविष्य। इस आयोजन में जर्मनी, हंगरी, इंगलैंड व अन्य पड़ोसी देशों के छह नोबेल पुरस्कार विजेता अपने-अपने शोध पत्र पेश करेंगे। नोबेल पुरस्कार विजेताओं के अलावा केंद्रीय विज्ञान एवं तकनौलजी मंत्री हर्षवर्धन, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग ले रही हैं। पांच दिन तक चलने वाले इस कांग्रेस में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े 100 से अधिक सम्मेलन आयोजित किए जहां डीआरडीओ, इसरो, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, एम्स, यूजीसी, एआईसीटीई के अधिकारी हिस्सा लेंगे. इसमें ब्रिटेन, अमेरिका और भारत के कई प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। श्री मोदी दोपहर में गुरदासपुर के पुड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली को भाजपा के मिशन 2019 की शुरुआत माना जा रहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के एलान से पहले श्री मोदी लगभग 100 रैलियों को संबोधित करेंगे। वह इन सभी सभाओं में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को बताएंगें।

This post has already been read 10602 times!

Sharing this

Related posts