मां केयर चैरिटेबल ट्रस्ट ने मासिक धर्म की स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया

ओरमांझी: मां केयर चेरिटिबल ट्रस्ट ने मासिक धर्म स्वच्छता सह जागरूकता अभियान जिला के लगभग सभी प्रखण्ड में चलाया। मौके पर संस्था के सचिव सह समाज सेविका वंदना उपाध्याय ने ग्रामीण महिला और छात्रों को मासिक धर्म की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही मासिक धर्म के दौरान बरती जानी वाली सावधानी के बारे में बताया। कहा कि सामाजिक जागरूकता के चलते मासिक धर्म की समस्या से निपटा जा सकता है। इसके अलावा ग्रामीण छात्र छात्राओं कोऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था के संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। संस्था के प्रयास से मासिक धर्म स्वच्छता एवं महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर चलाते रहती है। इसके तहत निरंतर रांची सहित आस पास के विभिन्न स्कूलों, गांवों,कस्बे,और क्षेत्रों में ,माही केयर, द्वारा समाज सेविका वंदना उपाध्याय के नेतृत्व में बच्चियों,महिलाओं को पीरियड्स के प्रति फैले अंध विश्वास,गंदे कपड़ो के इस्तेमाल ना करने,और उस दौरान होने वाले हार्मोनिक बदलाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में माही केयर की टीम आज रातु प्रखंड के एस आर स्कूल की बच्चियों को जागरूक कर उन्हे प्लास्टिक से होने वाली बीमारियो के प्रति जागरूक किया।साथ ही स्कूल की बच्चियों को कपड़े का इस्तेमाल नहीं करने और हमेशा प्लास्टिक मुक्त सैनेट्री पैड के इस्तेमाल को लेकर शपथ भी दिलाई गई।माही केयर के सदस्यों द्वारा स्कूल की बच्चियों,शिक्षकों ,गांव की महिलाओं बच्चियों के बीच प्लास्टिक मुक्त सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रियंका शर्मा, वैदेही देवी सुनैना देवी,मुनीता देवी,किरण सिंह आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 2759 times!

Sharing this

Related posts