मलाला युसुफजई पर बनी फिल्म को बैन करेगा पाकिस्तान

मुंबई। पाकिस्तान ने अपने ही देश की बहुचर्चित समाजिक कार्यकर्ता और नोबल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई पर बनी फिल्म को सिनेमाघरों में न दिखाने का फैसला किया है। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन भारतीय फिल्मकार अमजद खान ने किया है और इसमें अभिनेत्री रीम शेख ने मलाला का किरदार निभाया है। मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने तर्क दिया है कि इस फिल्म में पाकिस्तान की छवि खराब करने की कोशिश की गई है, जिस वजह से इसका देश में प्रदर्शन नहीं होगा। कुछ दिनों पहले संयुक्त राष्ट्र में इस फिल्म का एक विशेष शो किया गया था। इस शो में खुद मलाला भी शामिल हुई थीं। मलाला के अलावा इस शो में संयुक्त राष्ट्र में कार्यरत भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था। इस शो के बाद पाक के प्रतिनिधियों की ओर से इस फिल्म की रिलीज को पाक में न प्रदर्शित करने की बात कही। पाक प्रतिनिधियों के इस रवैये पर निर्देशक अमजद खान ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म में मलाला और पाक को सकारात्मक रुप में दिखाया है। अमजद का कहना है कि शो के बाद निजी तौर पर पाक प्रतिनिधिमंडल के कई सदस्यों ने फिल्म की तारीफ की। फिल्म में रीम शेख के साथ अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में पंकज त्रिपाठी, मुकेश ऋषि और अभिमन्यु सिंह के अलावा एक छोटी भूमिका में दिवंगत अभिनेता ओमपुरी भी नजर आएंगे।

This post has already been read 9104 times!

Sharing this

Related posts