मन की बात में एसएसपी ने एक घंटे में 31 कॉल अटेंड किया जिसमें 21 मामले विभाग से आये थे

धनबाद । जनता से मन की अपनी बात कार्यक्रम के तहत शनिवार को  एसएसपी किशोर कौशल  ने दूरभाष पर लोगो से बाते की एवं उनकी समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निदान के लिए यथाशीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसएसपी ने 12 से 1 बजे तक कुल 31 कॉल अटेंड किया। इसमें 43 मिस्ड कॉल भी आये। कुछ मिस्ड कॉल भी अटेंड हुआ।  21 मामले पुलिस विभाग से आये। शेष मामले अन्य विभागों से सम्बंधित मिले। जिनके निष्पादन के लिए  एसएसपी के द्वारा उन मामलो को सम्बंधित विभाग को हस्तांतरित किया जायेगा। जनता से आये सवालों में कुछ व्यक्तिगत थे तो वही कई मामले जनहित से भी थे। व्यक्तिगत मामले में जयरामपुर निवासी बीसीसीएल कर्मी ने कॉल करके एसएसपी के समक्ष यह शिकायत रखी की एक ऑटो चालक लगातार उनकी बेटी को फोन करके आये दिन परेशान करता है। उन्होंने ऑटो चालक का मोबाइल नंबर भी एसएसपी को दिया साथ ही न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी द्वारा उन्हें सम्बंधित थाने में उक्त चालक के विरुद्ध एफआईआर करने का सुझाव दिया। इसके अलावे दो छात्रों ने छात्रवृति की राशि नहीं मिलने की शिकायत की। सभी मामले में एसएसपी ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

 

This post has already been read 6859 times!

Sharing this

Related posts