भारतीय महिला हॉकी टीम ने दोस्ताना मैच में आयरलैंड से खेला ड्रा

मर्सिया। ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के पहले हाफ में किये गए गोल की मदद से भारतीय महिला हाकी टीम ने बढत बनाई लेकिन विश्व कप रजत पदक विजेता आयरलैंड ने दूसरे हाफ में गोल करके पहला दोस्ताना मैच ड्रा कराया। मेजबान स्पेन से चार मैचों की श्रृंखला ड्रा कराने के बाद भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरा और आखिरी दोस्ताना मैच रविवार को खेला जायेगा जिसके साथ दस दिन के दौरे का अंत हो जायेगा। भारत को चौथे मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका। दूसरे क्वार्टर में 18वें मिनट में गुरजीत ने पेनल्टी कार्नर पर गोल करके भारत को बढत दिलाई। आयरलैंड के लिये 45वें मिनट में सारा हाकशॉ ने बराबरी का गोल दागा। भारतीय गोलकीपर सविता ने हूटर से ठीक पहले आयरलैंड को मिले पेनल्टी कार्नर पर गोल बचाया।

This post has already been read 8555 times!

Sharing this

Related posts