भाजपा युवा नेता ने उड़ीसा के रायरंगपुर में गरिबों के बीच किया कंबल का वितरण! मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है:आशीष साहू

ओरमांझी: ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ओरमांझी के भाजपा युवा नेता सह युवा दस्तक ओरमांझी के अध्यक्ष आशीष कुमार साहू, सदस्य विशाल सिंह, सिद्धार्थ राज साहू व रौनित ठाकुर ने मंगलवार को राष्ट्रपति के घर उड़ीसा के मयूरभंज जिला के रैरांगपुर में राष्ट्रपति से मिलने गए थे। लेकिन राष्ट्रपति की बिजी शेड्यूल के कारण नहीं मिल पाए। तब भाजपा नेता ने गरीबों की बस्ती जाकर रैलपुर क्षेत्र में लगभग 100 जरूरतमंदों के बीच कपड़ा एवं कंबल का वितरण किया।इस के अलावा कई लोगों को खाद्य सामग्री और नकद राशि देकर सहयोग भी किया।मौके पर आशीष साहू ने कहा कि मानव सेवा बड़ी सेवा है।मेरा एक ही लक्ष्य और उद्देश्य है गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करना।चाहे जरूरत मंद व्यक्ति देश के किसी भी क्षेत्र,समाज और धर्म का हो।आगे भी मेरी प्राथमिकता में शामिल है गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना।मेरी ओर से गरीबों की सेवा करना आगे भी निरंतर जारी रहेगा।मैं गरीबों की सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहूंगा।हर व्यक्ति को गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।गरीबों की सेवा से कर के ही मन की शांति की प्राप्ति हो सकती है।

This post has already been read 1793 times!

Sharing this

Related posts