भाजपा के एजेंडे से महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे गायब : चंपाई सोरेन

Ranchi : सीएम चंपाई सोरेन ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. झारखंड में घुसपैठिए के मामले में कहा कि झारखंड सरकार को अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर चौकीदारी का जिम्मा कब मिला. यह गलती किसकी है. सीमा को सील क्यों नहीं किया जाता. उल्टे बीजेपी आरोप लगाती है कि यहां की डेमोग्राफी बदल रही है. बीजेपी ही बताए गलती किसकी है. भाजपा के एजेंडे से महंगाई, बेरोजगारी और युवाओं की बदहाली जैसे मुद्दे गायब हैं. ये बातें सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है. सीएम ने नसीहत देते हुए कहा कि जुमलों से बचिए. वैसे लोगों को अपना सांसद चुनिए, जो आपके मुद्दों को देश की सबसे बड़ी पंचायत में उठा सकें. झारखंड के अधिकतर सांसदों द्वारा जिस प्रकार राज्य की जनता की मांगों व अपेक्षाओं को लगातार नकारा गया है, जिस तरह से उन्हें महंगाई, 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण, सरना-आदिवासी धर्म कोड समेत अन्य मुद्दों पर जुमले सुनाये गए हैं, उका जवाब जनता देगी. सीएम ने कहा कि झारखंड में राशन कार्ड तक आधार संख्या के बिना नहीं बनते. जब आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी केंद्र सरकार के अधीन काम करती है, नागरिकता देना भी केंद्र के अधिकार क्षेत्र आता है, तो फिर इस प्रक्रिया में होने वाली गड़बड़ी के लिए कौन जिम्मेदार है. सीएम ने कहा कि इतिहास में पहली बार इतनी गरीबी देखी है. भाजपा सरकार के राज में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 400 रुपए से बढ़ कर 1100 रुपए हो गईं. राशन से लेकर सब्जी-भाजी और तेल- मसालों का हाल भी लोगों के सामने है. ऐसे हालात बन गए हैं कि देश के इतिहास में पहली बार 80 करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज देना पड़ रहा है.

This post has already been read 1706 times!

Sharing this

Related posts