बुढ़मू: भाकपा माले संयुक्त कमेटी बुढ़मू के द्वारा रविवार को बुधवा उरांव का शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान बुधवा उरांव की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया और 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जंगल जमीन पर कॉर्पोरेट कब्जे के खिलाफ संघर्ष का संकल्प के साथ स्मारक स्थल से संकल्प मार्च निकाला गया। संकल्प मार्च आसपास के क्षेत्र का भ्रमण कर पुन: स्मारक स्थल में आकर समाप्त हुई। संकल्प मार्च के बाद बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव मनोज भक्त ने कहा कि लूट और दमन के खिलाफ संघर्ष बुधवा उरांव की विरासत थी और वह संघर्ष कभी खत्म होने वाला नहीं है। वर्तमान सरकार देश की संपत्ति को बेचने का कार्य कर रही है जो कहीं से भी राष्ट्रभक्ति नहीं है। हमारा झारखंड जल, जंगल, जमीन एवं खनिज संपदाओं से भरा पड़ा है जिसका उपयोग पूरा देश कर रहा है और झारखंड को इसका लाभ नहीं मिल रहा। बैठक को मोहन दत्त, भुवनेश्वर केवट, जगन्नाथ उरांव, रामकिशन लोहार अल्मा खाल को पुष्कर महतो, चांदनी उरांव, शांति सेन चंदा ने भी संबोधित किया।
This post has already been read 2703 times!