ब्रेक नहीं लेने की सलाह अमिताभ ने दी थी: अनिल

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि उन्हें ब्रेक नही लेने की सलाह अमिताभ बच्चन ने दी थी। अनिल को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये चार दशक हो गये हैं और वह आज भी जोशो-खरोश के साथ काम कर रहे हैं। अनिल का कहना है कि वह अपने करियर में कभी ब्रेक ले कर काम नहीं करना चाहते हैं, फिर चाहे मीडियम कुछ भी हो। वह काम करते रहना चाहते हैं। अनिल ने यह राज खोला है कि उन्हें कभी भी ब्रेक न लेने की सलाह खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी है। अनिल ने एक टीवी शो के दौरान कहा कि वह हमेशा दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, नसीरूदीन शाह और कमल हासन से प्रेरणा लेते आये हैं जो कि महान कलाकारों में से एक रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने खुदा गवाह के बाद पांच साल का ब्रेक लिया था। वह सामान्य जीवन जीने के लिए न्यूयॉर्क चले गये थे। अनिल वहां मेहरबान फिल्म की शूटिंग के लिए गये थे। वहां अनिल और अमिताभ की मुलाकात हुई थी। वहीं अमिताभ ने अनिल को कहा था कि जीवन में कभी ऐसी गलती मत करना। कभी भी फिल्मों से ब्रेक मत लेना। यही वजह है कि अनिल कपूर ने उस वक्त से यह ठान लिया था और उन्होंने कभी भी फिल्मों से ब्रेक नहीं लिया।

This post has already been read 9263 times!

Sharing this

Related posts