बेलबरणं के साथ खुला मां का पट

Ranchi: शिवसेना दुर्गा पूजा समिति परिवार लक्ष्मी नगर पिस्का मोड़ का पूजा पंडाल बेलवरण के सात भक्तों के लिए खोल दिया गया इसका विधिवत उद्घाटन रांची के सिटी एसपी श्री चंदन कुमार सिंह जी के द्वारा किया गया पंछियों को संरक्षण को लेकर पंडाल इस वर्ष काफी चर्चा में है लोग लोग काफी दूर से दर्शन करने आ रहे हैं मां का समिति की ओर से आकर्षक झूले तथा खाने-पीने की स्टाल की व्यवस्था की गई है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं अष्टमी के दिन भक्तों की सुविधा को देखते हुए समिति के द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं इस पावन मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक श्री उदय प्रताप सिंह अध्यक्ष श्री रमाकांत ओझा संयोजक बैजू सोनी श्री कंचन कुमार पंडाल प्रभारी श्री संजीत दास कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेश पंडित श्री सुबेश पांडे श्री नवनीत कुमार साहू श्री श्रवण कुमार साहू श्री दीपक पोद्दार श्री सुदीप उरांव प्रिंस सिंह हर्ष तिवारी राज मिश्रा रमेश पंडित जितेंद्र कुमार गुरप्रीत सिंह गोलू भगत रजत सरदार विक्की चौधरी तथा सम्मानित सदस्य मौजूद थे

This post has already been read 2235 times!

Sharing this

Related posts