Ranchi: वायनाड सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड की राजधानी रांची सोमवार को पहुंची. पुराने विधानसभा के पास मौजूद शाहिद मैदान में सभा का आयोजन हुई. सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने झारखंड के जबाजो की धरती का नमन करते हुए जनता का संबोधन शुरू किया कहा देश के अंदर किस तरीके की परिस्थिति पैदा की गई है आप सभी जानते है. पिछला 30 जनवरी गुजरा है हम इस दिन बापू को याद करते है. किस तरीके से हिंसा ने बापू की जान ले ली. बापू की सिर्फ हत्या नहीं की गई 31 जनवरी को किस तरीके से देश में लोकतंत्र की हत्या की गई. चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में किस तरीके से बीजेपी के उम्मीदवार को मेयर बनाया गया. उसी दिन झारखंड में भी साजिश रची जा रही थी. लेकिन बीजेपी के दात खट्टे करने का काम इंडी गठबंधन ने किया. बीजेपी की साजिश देश के खिलाफ है लोकतंत्र के खिलाफ है. हमे समझने की जरूरत है की किस तरीके से हमारा गला दबाया जा रहा है. बीजेपी के लोग सरकार खरीदने और बेचने का काम करते है. इसका जीता जागता प्रमाण बिहार है. वही कोशिश झारखंड में किया गया लेकिन यह कोशिश सफल नहीं हुई. जिसके लिए राज्य की जनता को बधाई देता हूं. “जहा जहा होती है भारत जोड़ो यात्रा, वहा वहा होती है भाजपा को घबराहट” बीजेपी की साजिश के तहत राज्य को परेशान किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी की साजिश को हर हाल में नाकाम करेगे.
This post has already been read 2627 times!