बजट 2019: इस बार रोड सेफ्टी, ट्रैफिक मैनेजमेंट व संचार नेटवर्क पर रहा जोर

नई दिल्ली। इस बार के बजट में रोड सेफ्टी, ट्रैफिक मैनेजमेंट व संचार नेटवर्क पर खास जोर रहा। विशेष रूप से अत्याधुनिक इंटेजीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर बल दिया गया है। माना जा रहा है कि इस बार सड़क हादसे में हुई बढ़ोत्तरी व जाम से जूझती दिल्ली को निजात दिलाने के लिए इस ओर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके लिए इस बार दिल्ली पुलिस को 550.63 करोड़ ज्यादा रुपये मिले हैं। दूसरी ओर, दिल्ली की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के मद्देनजर फोर्स को अत्याधुनिक सुविधाओं व तकनीक से लैस करने पर जोर देते हुए आगामी वित्त वर्ष के लिए दिल्ली पुलिस को 7881 करोड़ 77 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है। यह राशि चालू वित्त वर्ष के बजट की तुलना में 550.63 करोड़ रुपये अधिक है। दिल्ली पुलिस को मिलने वाला यह बजट रेवेन्यू सेक्शन, कैपिटल सेक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्शन सहित तीन भागों के तहत मिलता है। यही कारण है कि इन मदों से मिलने वाली रकम में से रोड सेफ्टी, ट्रैफिक मैनेजमेंट, संचार नेटवर्क व सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी की गई है। इन तीनों ही मदों में प्रशिक्षण सुविधाओं को बेहतर बनाने, ट्रैफिक व्यवस्था को उम्दा बनाने के लिए आवश्यक उपकरणों से फोर्स को लैस करने, ट्रैफिक संप्रेषण नेटवर्क के विकास व पुलिसकर्मियों के लिए रिहायशी व कार्यालयी बिल्डिंगों के निर्माण शामिल हैं। इसके अलावा इसमें पुलिसकर्मियों की सैलरी भी शामिल है।

This post has already been read 8389 times!

Sharing this

Related posts