बंगाल वैश्विक कारोबार सम्मेलन-2019 शुरू

कोलकाता। बंगाल वैश्विक कारोबार सम्मेलन के पांचवें संस्करण की शुरुआत गुरुवार को यहां हुई। पश्चिम बंगाल पिछले चार वर्षों के दौरान ऐसे चार सम्मेलनों का आयोजन कर चुका है। जिसमें विश्व भर के 35 देशों तथा देश भर के कारोबारी एवं उनके प्रतिनिधि भाग लेते रहे हैं। इस वर्ष के सम्मेलन में सहयोगी देशों में ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, चेक गणराज्य, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, पोलैंड, दक्षिण कोरिया और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। देश के सबसे बड़े सम्मेलन स्थलों में शुमार विश्व बंगला सम्मेलन केंद्र में इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी करेंगी। सुश्री बनर्जी के नारे बंगाल का अर्थ व्यापार है पर विश्वास करते हुए 2018 के शिखर सम्मेलन में 145.93 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश प्रस्ताव सामने आए। भारत में सबसे अच्छे निवेश गंतव्य के रूप में बंगाल को आगे करने के मुख्यमंत्री के प्रयास के कारण ही इस राज्य ने कई सफलतायें अर्जित की हैं। इसके कारण ही हर साल सुश्री बनर्जी व्यक्तिगत रूप से कई देशों के सरकारी और व्यावसायिक नेताओं से मिलने के लिए उन देशों की यात्रा करती रहती हैं। पिछले साल, उन्होंने जर्मनी और इटली में व्यापक विचार-विमर्श किया था।

This post has already been read 9080 times!

Sharing this

Related posts