नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज यहां पंचशील पार्क स्थित जॉर्ज फर्नांडीस के घर पहुंच कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने इस दौरान परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी एम्स पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी पंचशील पार्क स्थित जॉर्ज फर्नांडीस के घर पहुंचे व दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
This post has already been read 10991 times!