प्रभावी निबंध ऐसे लिखो

एक अच्छे निबंध में कौन, क्या, कैसे, कब, कहां और क्यों के जवाब शामिल होते हैं। यदि इनके उत्तर अपने निबंध में देते हो तो निबंध सुंदर और सार्थक बन जाएगा। कैसे लिखोगे इसे, बता रहे हैं हम…

हम सभी निबंध तो लिखते ही होगे। परीक्षा या कक्षा में मैडम या सर तुम्हें निबंध लिखने के लिए बोलते होंगे। कैसे और क्या लिखते हो निबंध में? कितने अंक आते हैं निबंध लेखन में? अगर चाहते हो कि अच्छा निबंध लिखो और अच्छे अंक आएं तो आओ हम यहां ऐसे कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर नजर डालते हैं। अगर तुम इन बातों का ध्यान रखोगे तो अच्छे नंबर आएंगे।

एक अच्छे निबंध में क्या चीजें होती हैं? एक अच्छे निबंध में कौन, क्या, कैसे, कब, कहां और क्यों के जवाब शामिल होते हैं। यदि इन क के उत्तर अपने निबंध में देते हो तो निबंध तो सुंदर और सार्थक होगा ही, साथ ही वह बेहतर निबंध माना जाएगा।

कैसे निबंध लिखोगे?
अगर तुम्हें स्वतंत्रता दिवस पर निबंध लिखना है तो इस निबंध के साथ हम इस तरह से आरंभ करेंगे। स्वतंत्रता दिवस क्या है? क्यों मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस? कैसे मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस? कब मनाते हैं? कहां मनाते हैं? कौन मनाता है इसे? निश्चित मानो यदि तुम इन छह क का जवाब पांच-पांच लाइनों में दे देते हो तो कल्पना कर सकते हो कि तुमने छह गुणा पांच यानी तीस पंक्ति का निबंध लिख दिया।

एक अच्छे निबंध में यदि इन क का जवाब देते हो तो तुम्हारे टीचर को वह निबंध पसंद आएगा। इतना ही नहीं, बल्कि तुम्हारे निबंध से टीचर प्रभावित भी होंगे। तुम्हारी तरह निबंध लिखने के लिए और बच्चों को भी प्रेरित किया जाएगा। अब यदि कक्षा में या परीक्षा में निबंध लिखने को आए तो इस तरह लिख सकते हो। घर पर इस तरह से और अन्य विषय पर भी निबंध लिखकर अभ्यास कर सकते हो। इससे तुम्हारा अभ्यास बढ़ेगा और तुम अच्छे निबंध लेखक बन सकते हो। एक अच्छा और सफल निबंध लेखक बनने के लिए अभी से ही अभ्यास करना शुरू कर दीजिए।

This post has already been read 9362 times!

Sharing this

Related posts