पेट्रोल लगातार चौथे दिन सस्ता

नई दिल्लीग। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी आने के बावजूद स्थानीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में लगातार चौथे दिन कटौती की है। सार्वजनिक क्षेत्र और देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने 9 फरवरी, 2019 को पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे की कटौती की है। डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इसकी कीमतें 7 फरवरी के स्तर पर बनी हुई हैं। आज का ये है भाव राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे घटकर 70.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे की कटौती हुई है और यह घटकर 72.39 रुपये प्रति लीटर हो गया। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 10 पैसे घटकर 75.92 रुपये प्रति लीटर हो गया और चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे घटकर 72.95 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। डीजल की कीमतें दिल्ली 65.56, कोलकाता में 67.34, मुंबई में 68.65 और चेन्नई में 69.25 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल में नरमी इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी तेजी देखी गई। ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 62.10 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। डब्ल्यूटीआई क्रूड .15 फीसदी की गिरावट के साथ 52.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमतें लंबे वक्त से 60 डॉलर प्रति बैरल के पार बनी हुई हैं।

This post has already been read 8949 times!

Sharing this

Related posts