नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिनों में पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया जबकि डीजल के दाम में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे जबकि मुंबई में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 13 पैसे जबकि मुंबई में 14 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 70.60 रुपये, 72.71 रुपये, 76.23 रुपये और 73.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 65.86 रुपये और 67.64 रुपये प्रति लीटर, 68.97 रुपये और 69.57 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
This post has already been read 8743 times!