रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर बीते 29 जनवरी को ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी की टीम एक हरियाणा नंबर की बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर अपने साथ ले गई थी।
सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने जिस बीएमडब्ल्यू कार को बरामद किया था, वो कार कांग्रेस सांसद धीरज साहू के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर के आवास के पते पर रजिस्टर थी।
दूसरी ओर ईडी की टीम गुरुवार को सांसद धीरज साहू के मानेसर स्थित आवास पर मामले की जांच करने पहुंची है। साथ ही इस मामले में ईडी ने धीरज साहू को पूछताछ के लिए समन भी भेजा है। समन भेजकर ईडी ने साहू को 10 फरवरी को ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 2023 दिसंबर में आयकर विभाग ने धीरज साहू के झारखंड के रेडियम रोड स्थित आवास पर छापेमारी की थी। छापेमारी में 351 करोड़ रुपये कैश और बेहिसाब अकूत संपत्ति को जब्त किया गया था।
This post has already been read 2150 times!