रांची। पुलिस मुख्यालय को कोर्ट की सुरक्षा को लेकर रेंज के डीआईजी रिपोर्ट देंगे। कोर्ट सुरक्षा को लेकर यह निर्देश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि सभी कोर्ट परिसर और आवासीय परिसर में सीसीटीवी लगाने का काम किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को यह निर्देश दिया है कि जहां-जहां सीसीटीवी लगाने का काम पूरा नहीं हो पाया है, उसे जल्द पूरा किया जाए। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह जैप आईटी से संपर्क स्थापित कर हर हाल में 31 मार्च तक सीसीटीवी लगाने का कार्य पूरा कर लें। साथ ही रेंज डीआईजी को निर्देश दिया गया है कि वह अगले 10 दिनों के अंदर सभी न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण करें। इस दौरान अगर कोई कमी पाई जाती है, तो उसकी रिपोर्ट बनाकर पुलिस मुख्यालय को सौंपे।
This post has already been read 1353 times!