पीएसएल निकोलस पूरन की जगह जॉनसन चार्ल्सर मुल्तातन सुल्तां स टीम में शामिल

लाहौर। पाकिस्तालन सुपर लीग (पीएसएल) फ्रेंचाइजी ने मुल्ताबन सुल्तांनस ने चौथे सीजन के लिए निकोलस पूरन की जगह वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेाबाज जॉनसन चार्ल्सम को अपने साथ जोड़ा है। निकोलस पूरन को आगामी इंग्लैं ड के खिलाफ वनडे सीरीज में विंडीज की नेशनल टीम में शामिल किया गया है। चार्ल्स विंडीज की 2012 और 2016 वर्ल्डे टी-20 विजेता टीम के हिस्स सा थे। उन्हें पीएसएल में सिल्वूर कैटेगरी में जगह मिली है। पूरन ने आठ टी-20 इंटरनेशनल मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी बदौलत सेलेक्ट र्स ने उन्हें नेशनल वनडे टीम में मौक दिया है। 23 साल के पूरन ने भारत के खिलाफ चेन्नबई में खेले गए मैच में नाबाद 53 रन की अहम पारी खेली थी। पूरन को आईपीएल में किंग्सल इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में जगह दी है। इससे पहले पीएसएल के 2017 के एडिशन में पूरन को इस्लागमाबाद यूनाइटेड के एक मैच में शामिल किया गया था। बकौल चार्ल्सं, हमारी मुल्ता2न सुल्तांनस एक संतुलित टीम है। मुझे पूरा विश्वाएस है कि हम इस वर्ष अच्छाच प्रदर्शन करेंगे। व्य2क्तिगततौर पर मैं ड्रेसिंगरूम शेयर करने को खासा उत्सा्हित हूं जिसमें शोएब मलिक और शाहिद आफरीदी जैसे खिलाड़ी हैं। उन्हों।ने बहुत क्रिकेट खेली है। मुल्ताान सुल्तांिस टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 फरवरी को दुबई में कराची किंग्स के खिलाफ करेगी।

This post has already been read 8054 times!

Sharing this

Related posts