पावर ग्रिड से प्रभावित ग्रामीणों की बैठक

बुढ़मू: ऊर्जा संचार निगम लिमिटेड झारखंड के द्वारा बुढ़मू के बेड़वारी गांव में बनाये जा रहे पावर ग्रिड से प्रभावित बेड़वारी,सोबा, कूलवे, कोराबार, मनातू, ठाकुर गांव, तुरमुली ,हिसरी सहित 4 किमी. के दायरे में आने वाले सभी गांवों के ग्रामीणों के द्वारा अपनी विभिन मांगो को लेकर बैठक रखा गया । बैठक में आस-पास के गांव के हजारों पुरुष-महिलाएं उपस्थित हुए और अपने -अपने विचार देते हुए एक स्वर में बोले कि हम लोगों की मांग जायज है । मांगे मिलनी चाहिए ।यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो हम ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।चूंकि आज की बैठक निगम के अधिकारियों के द्वारा रखा गया था ।
ग्रमीणों की मुख्य 8 मांगे।
 1) बिजली बील की राशि घरेलू तथा कृषि कार्य हेतु एक समिति होनी चाहिए।
2) गृह उपयोग तथा कृषि कार्य हेतु अलग-अलग ट्रांसफार्मर  लगाया जाय।
 3) 4 कि. मी. के दायरे में आने वाले सभी गांवों को गोद लेकर -बिजली, पानी,सड़क,शिक्षा एवम स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाय।
4) ग्रिड के बगल में एक सब -स्टेशन का निर्माण कर 24 घंटा क्षेत्र में बिजली मुहैया कराया जाय ।
5) तीसरी इभीएम चौथा ग्रेड और ए बी ग्रेड पद के कार्य हेतु अनुबंध पर योग्यता के अनुसार स्थानीय लोगो को रखा जाय।
विभाग के अधिकारियों के नही आने से ग्रामीणों में आक्रोश।
उक्त बैठक  मे बिजली विभाग के लोग आने से आनाकानी करते रहे। जिससे  उपस्थित ग्रामीणों में काफी नाराजगी एवं आक्रोश देखा गया ।

This post has already been read 16711 times!

Sharing this

Related posts