रांची: विश्व कैंसर दिवस पर पारस हॉस्पिटल एचईसी की ओर से 4 से 14 फरवरी तक मरीजों के लिए निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में लोग कैंसर से संबंधित बीमारियों की जानकारी ले सकेंगे। इसमें पारस हॉस्पिटल एचईसी के अन्कोलॉजी विभाग के डॉ गुंजेश कुमार सिंह और डॉ मदन गुप्ता समेत अन्य कैंसर विशेषज्ञ मरीजों को परामर्श देंगे। साथ ही डॉक्टरों के अनुशंसा पर सभी जांचों पर 50 प्रतिशत की भी छूट दी जाएगी। पारस हॉस्पिटल एचईसी के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस पर पारस हॉस्पिटल कैंसर पीड़ितों के लिए निःशुल्क शिविर लगा रहा है। कैंसर के मरीज इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठा सकते हैं। निःशुल्क पंजीकरण के लिए 7282010101 पर संपर्क किया जा सकता है।
This post has already been read 67 times!