पापा सैफ अली खान की शूटिंग देखने पहुंचे तैमूर

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर पर मीडिया की पूरी निगाहें रहती हैं। वे जैसे ही कहीं जाते हैं मीडिया के कैमरे में कैद हो जाते हैं, तैमूर के फैंस को भी उनकी नईकृनई फोटोज का बेसब्री से इंतजार रहता हैै। हालहि में तैमूर जब अपने पाप सैफ अली खान के शूटिंग लोकेशन पर पहुंचे तो उनकी मस्ती भरी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। ब्लू टीशर्ट और कैप में सेट पर पहुंचे तैमूर बहुत ही क्यूट लग रहे थे और तैमूर के साथ उनकी नैनी भी थीं। आपको बता दें कि सैफ अली खान इन दनिों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन की शूटंिग में व्यस्त हैं। ये शूटिंग मुंबई के पास चल रही है, जहां सैफ अली खान अपने पुराने गेटअप में शूटिंग में बिजी नजर आए तो वहीं तैमूर शूटिंग लोकेशन पर इधर उधर खेलते दिखाई दिए। गौरतलब है कि कुछ समय पहले जब तैमूर ने सैफ और करीना के साथ गणतंत्र दिवस मनाया तो तैमूर की ये फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। गणतंत्र दिवस के मौके पर तैमूर ने व्हाइट ड्रेस पहन रखी थी और वे इसमें बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे।

This post has already been read 8229 times!

Sharing this

Related posts