पाक कलाकारों और गायकों पर पूरी तरह से पाबंदी लगेगी

मुंबई। पुलवामा हमले के बाद बालीवुड में भी पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश तेज होता जा रहा है। आल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन ने घोषणा की है कि भविष्य में पाकिस्तान के किसी भी कलाकार को किसी भारतीय फिल्म में काम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। एसोसिएशन का कहना है कि जिस देश से भारत के खिलाफ लगातार आतंकवाद जारी है, उस देश के कलाकारों के साथ मिलकर काम नहीं किया जा सकता। संगीत कंपनियों को भी कहा गया है कि वे किसी पाकिस्तानी गायक के साथ कोई म्यूजिकल एलबम न बनाएं। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से धमकी दी गई है कि जो संगीत कंपनी अब किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करेगी, उस कंपनी को भी गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। मनसे का कहना है कि ऐसा करने वाली संगीत कंपनियों को मुंबई में काम नहीं करने दिया जाएगा। रविवार को गोरेगांव के फिल्मसिटी स्टूडियो के गेट पर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश रैली हुई, जिसमें सिने वर्कर की कई यूनियनों ने हिस्सा लिया और पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस रैली में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह भी शामिल हुए।

This post has already been read 6582 times!

Sharing this

Related posts