पाकिस्तान उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई गई

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष और गुस्से का माहौल है। इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी स्थित पाकिस्तान उच्चायोग की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। हमले के विरोध में पाकिस्तानी उच्चायोग पर प्रदर्शन करने जा रहे कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। दूसर तरफ विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायुक्त को समन भेजकर उन्हें तलब किया है। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले में अब तक 48 जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा कि आतंकी संगठन और उनके सरपरस्तों को सजा जरूर मिलेगी। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में सेना को पूरी छूट देने का फैसला किया गया और पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने के निर्णय को मंजूरी दी गई।

This post has already been read 9364 times!

Sharing this

Related posts