झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) ने नर्सिंग कोर्स के रिक्त सीट में नामांकन लेने को लेकर मांगपत्र स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा
Ranchi: झारखंड छात्र मोर्चा के रांची विश्वविद्यालय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में बीएससी नर्सिंग बेसिक के रिक्त सीट में इच्छुक अभ्यर्थियों को नामांकन लेने हेतु स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी जी को मांगपत्र सौंपा। JCM अध्यक्ष अमन तिवारी ने कहा कि झारखंड कंबाइंड ने पर्सेंटाइल का बैरियर लगा रखा है जिसके कारण प्रदेश में कई संस्थान में सीटें रिक्त रह गई है साथ ही इच्छुक अभ्यर्थियों का नामांकन नहीं हो पा रहा है। जीरो पर्सेंटाइल पर नामांकन होने से सबको अवसर मिल जाएगा साथ ही अगर ओपन कर दिया जाए तो कोई भी छात्र नामांकन ले पाएगा। अभ्यर्थियों को पढ़ने का अवसर देने से रोकना अनुचित है जबकि सीटें खाली है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने भी कहा कि पढ़ने का अवसर अवश्य मिलना चाहिए इस दिशा में जल्द काम होगा इन्होंने आश्वस्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हुनरमंद होंगे छात्र तो उन्हें कहीं न कहीं रोजगार मिल जाएगा। छात्र मोर्चा के सचिव असद फेराज टिंकू ने कहा कि छात्र मोर्चा बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई में इच्छुक छात्रों के साथ खड़ी रहेगी। उनके लिए उनके लिए लगातार प्रयास जारी रहेगा। मौके पर छात्र मोर्चा संयुक्त सचिव बीरबल प्रजापति, डीएसपीएमयू अध्यक्ष मनीष राणा आदि लोग मौजूद रहे।
This post has already been read 1355 times!