पंछियों को हमें मिलकर बचाना है:श्री उदय प्रताप सिंह

Ranch: ज्ञात है पूरी रांची दुर्गा पूजा की तैयारी में बड़े धूमधाम से जुट गई है और शिवसेना दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष भी अपनी तैयारियां लगभग कर चुकी है और पंडाल को भव्यता की तरफ ले जाने का प्रयास कर रही है समिति हर वर्ष माता के आगमन के साथ और आए हुए जनमानस के जनसैलाब को एक महत्वपूर्ण संदेश देने का प्रयास करती है इसी क्रम में इस वर्ष भी पंछियों के झुंडों से भरा पंडाल का प्रारूप शिवसेना तैयार कर रही है बंगाल से आए हुए कुशल कारीगरों द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है समिति के मुख्य संरक्षक श्री उदय प्रताप सिंह यह जानकारी देते हुए बताया कि आज की जो स्थिति है आने वाले पीढ़ी जो होगी उनको उनको पंछियों के बारे में जानकारी मिलेगी ही नहीं उन्होंने बताया कि उनकी चरचाहट आज आना लगभग बंद हो चुका है उसके मुख्य कारण कहीं ना कहीं हम आम इंसान हैं जो अपने स्वार्थ के कारण उन जीव की तरफ तरफ अपना ध्यान नहीं दे रहे हैं हमें जरूरत है उन्हें बचाने की इस थीम से पंडाल का निर्माण है लोग आए और जब वह पैंडल के अंदर जाएंगे तो उन पंछियों की मधुर आवाज प मंत्र मुक्त कर देगी और लोगों तक यह संदेश जाएगा कि हमें पंछियों को बचाना है हमें पेड़ों को बचाना है और जो भी वन प्राणी है प् उनका संरक्षण करना करना है यह जानकारी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेश पंडित ने दीI

This post has already been read 3297 times!

Sharing this

Related posts