रांची। जिले के मांडर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात निर्माणाधीन मलटूटी पुल से गिरने के कारण बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह लोगों को मिली जब उन्होंने युवकों के शवों और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को मौके पर देखा।
बताया जाता है कि अंधेरा होने और तेज गति में होने के कारण मांडर से रांची की ओर जा रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल समेत पुल के नीचे गिर गए, जिससे मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया तथा दोनों बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। बाइक का नंबर जेएच01एफएफ 7103 है।खबर लिखे जाने तक शवों की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस दोनों की शिनाख्त में जुटी है।
This post has already been read 3155 times!