मिलान। नापोली की खिताब की उम्मीदों को उस समय झटका लगा जब टीम ने सिरी ए फुटबाल टूर्नामेंट में टोरिना के खिलाफ गोल रहित ड्रा खेला। अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रहे नापोली ने पिछले चार मैचों में तीसरा ड्रा खेला है। अब उसके और शीर्ष पर चल रहे गत चैंपियन यूवेंटस के बीच 13 अंक का अंतर है। इस ड्रा से नापोली की खिताब की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। नापोली के 24 मैचों में 53 अंक हैं जबकि यूवेंटस इतने ही मैचों में 66 अंक जुटाकर शीर्ष पर चल रहा है। इससे पहले रविवार को एक अन्य मैच में राद्जा नेनगोलान के गोल की बदौलत इंटर मिलान ने सेंपडोरिया के खिलाफ 2-1 की जीत से तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इंटर मिलान के 24 मैचों में 46 अंक हैं।
This post has already been read 6544 times!