धूमधाम से मना हुदैबिया इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव

शिक्षा के साथ खेलकूद जरूरी । सिद्दीकी

रांची । हुदैबिया इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । स्कूल के छात्र छात्रों ने बेहतरीन प्रस्तुति पेश की । समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बिरसा एग्रीकल्चर के डीन एम एच सिद्दीकी ने शिरकत की । उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए शिक्षा के साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम की शुरुआत इवेंट मैनेजर जाहिदा नज़ीर ने किया। हुदैबिया इंटरनेशनल स्कूल कांके द्वारा आयोजित कार्यक्रम खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । जिसमें चार हाउस ब्लू वाइज , ग्रीन लिबरल , येलो मोडेस्ट और रेड फ्रेरनल ने अपना उम्दा प्रदर्शन किया और विजेता भी बने ।‌ 4 वर्ष के बच्चों का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। वहां मौजूद लोगों को बच्चों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । छात्र-छात्राओं ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एक यादगार दिन बना दिया । सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन मोह लिया । कई छात्र-छात्राओं ने ड्रामा नाटक पेश कर समाज के लोगों को जागरूक किया । कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया । छात्र-छात्राओं के अभिभावक गण और बाहर से आए हुए गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए ।
कार्यक्रम में स्कूल के संस्थापक एस एम खालिद , तबस्सुम , डायरेक्टर एडमिन एस एम माजिद, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रिजवान अहमद , प्रिंसिपल जेबा , एडमिन हेड साराह , इवेंट मैनेजर जाहिदा नज़ीर, ऑफिस इंचार्ज एम आलम , शिक्षकों के अलावा अतिथिगण ओमप्रकाश , परवेज आलम , यासमीन , बुलंद अख्तर , गुलजार खान , राजीव रंजन , युवराज पांडे , रिजवान उल्ला , एजाज उल्लाह , प्रतिमा , रूपेश और छात्रों के अभिभावकगण मौजूद थे ।

This post has already been read 3841 times!

Sharing this

Related posts