दुर्गापूजा से लेकर छठ तक देवघर जिलों में वरीय प्रभारी अधिकारियों की तैनाती राज्य सरकार द्वारा की गई

■ दुर्गापूजा से लेकर छठ तक देवघर जिलों में वरीय प्रभारी अधिकारियों की तैनाती राज्य सरकार द्वारा की गई है। इस कड़ी में आज दिनांक 23.10.2023 को विशेष सचिव श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह, आईजी श्री मनोज कौशिक, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक श्री अजीत पीटर डुंगडुग ने जिले के अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की टीम के साथ विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातयात व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने जिला अंर्तगत अनुमंडल, प्रखंड व पंचायत स्तर की गई तैयारियों से सभी को अवगत कराया।

इसके अलावे बैठक के दुर्गा पूजा, दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा जैसे त्योहारों में सार्वजनिक स्थान, पंडाल, प्रतिमा विसर्जन और घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के अलावा आगामी त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था से जुड़े बिंदुओ पर चर्चा की गई। इसके अलावा त्यौहार के दौरान सुरक्षा, साफ सफाई, स्वच्छता, बिजली-पानी, स्वास्थ्य व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड के अलावा दुर्गा पूजा के दौरान संवेदनशील और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी की व्यवस्था को मुस्तैद रखने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।

This post has already been read 1857 times!

Sharing this

Related posts